खूंटी: दो सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण और अन्य मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर जिले के सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर रहे।
बैंकों में ताले लटके रहे और बाहर बैंककर्मी मांगों के समर्थन नारे लगाते रहे। मंगलवार को भी सरकारी बैंकों में हड़ताल रहेगी।
हड़ताल में बैंक से जुड़ी नौ यूनियन भाग ले रहे हैं। हड़ताल के कारण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक सहित अन्य सभी सरकारी बैंकों में सोमवार को कोई कामकाज नहीं है।
जिला मुख्यालय के अलावा तोरपा, मुरहू, कर्रा, रनिया, अड़की सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में भी दो दिवसीय हड़ता का असर देखा गया। बैंकों की हड़ताल के कारण जिले में करोड़ों रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ।