गिरिडीह: बुधवार को पचंबा थाना के बुधवाअहार तालाब के समीप लावारिश अवस्था में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।
मृतक की पहचान एक कोरियर कंपनी के डिलीवरी ब्याय मुकेश दास के रूप में हुई है। अभी उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस जांच कर रही है।
बताया गया कि मृतक गिरिडीह नगर थाना के अरगाघाट मुहल्ले के रहने वाला था।
मृतक के भाई सुरेश दास के अनुसार मुकेश कोरियर कंपनी में डिलीवरी ब्याय था।
मंगलवार की सुबह ही मुकेश कंपनी के ऑटो चालक गुड्डू राय के साथ पार्सल की डिलीवरी करने जमुआ के मिर्जागंज निवासी किसी पंकज कुमार के यहां गया था।
इसकी पुष्टि मृतक के जेब से मिले कंपनी के रिसीविंग कागजात से हुआ है।
उसने बताया कि मंगलवार को डिलीवरी करने के बाद दूसरे दिन सुबह बुधवार की सुबह ऑटो चालक गुड्डू राय ने मुकेश का शव बुधवाअहार के समीप रखने के बाद कंपनी के प्रोपाइटर और परिजनों को सूचना देने के बाद फरार हो गया।
मृतक का मोबाइल भी गायब बताया जा रहा है। इधर, परिजनों ने मुकेश दास की हत्या होने और गुड्डू राय पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की है।
नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी घटना की जांच कर रहे हैं।