रांची: झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी और बरही विधायक उमाशंकर अकेला रविवार की रात मॉब लिंचिंग के शिकार मुबारक खान के परिवार वालों से मिलने अनगड़ा प्रखंड के महेशपुर गांव पहुंचे।
मौके पर दोनों ही विधायक परिवार वालों से मिलकर भावुक हो गए। इरफान अंसारी ने कहा कि दोषी किसी भी हाल में नहीं बक्शा जाएगा।
जिसने भी इस घिनौना काम को अंजाम दिया है, उसे नहीं छोड़ा जाएगा। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगा। यह राज को शर्मसार करने वाली घटना है।
यह घटना सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है। मुबारक खान कोई चोर नहीं बल्कि एक गरीब परिवार का लड़का था जो ड्राइवर का काम करता था।
अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उसका कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं था।
इरफान अंसारी ने परिवार वालों को आर्थिक सहायता दिया और कहा कि परिवार वालों को मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलाऊंगा और इनके परिवार को उचित मुआवजा के साथ साथ उचित न्याय दिलाने का काम करूंगा।
दोषी को हर हाल में फांसी दिलाने का काम करूंगा यह मैं भरोसा दिलाता हूं।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा बजट सत्र के दौरान विधायक ने उक्त मॉब लिंचिंग की घटना को सरकार के समक्ष रखा था और दोषी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी थी।