गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीलेदा गांव में उसरी नदी के किनारे स्थित भद्रकाली मंदिर के समीप मंगलवार को संदिग्ध हालात में एक युवक की लाश मिली।
उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर गिरिडीह मुफ्फसिल थाना और बेंगाबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के मुताबिक शव की पहचान शंकर ठाकुर (45) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है।
शंकर सोमवार की शाम से ही गायब था। वह मुफ्फसिल थाना इलाके के पतारी गांव निवासी नारायण ठाकुर का बेटा था और सिहोडीह-सिरसिया के पटेल नगर में सैलून की दुकान चलाता था |
पुलिस ने शव को पोस्टर्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।