मेदिनीनगर: पलामू संसदीय क्षेत्र अंतर्गत मेदनीनगर के छह मुहान चौक एवं सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया।
इसका उद्घाटन मंगलवार को सांसद बिष्णु दयाल राम के प्रतिनिधियों ने किया। मौके पर सांसद के प्रतिनिधियों ने कहा कि आमजन निर्भिक होकर कोविड-19 का टीका लगावायें एवं वैक्सिनेशन अभियान में शामिल हों।
जिला में दोनों ही (कोविशिल्ड एवं कोवैक्सिन) टीका उपलब्ध है।