रांची: Jharkhand Teacher News राज्य के विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर विभागों और अंगीभूत महाविद्यालयों में स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्त पदों पर घंटी आधारित संविदा पर नियुक्त शिक्षकों के पैनल की अवधि 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया गया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के शिक्षकों के पैनल की अवधि विस्तार से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
इसे अब मंत्रिमंडल की बैठक में अनुमोदन के लिए रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि घंटी आधारिक संविदा पर नियुक्त शिक्षकों का अवधि विस्तार 31 मार्च को समाप्त हो रहा है।
राज्य के विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालय में शिक्षकों के 3732 पद स्वीकृत हैं।
इनमें से शिक्षकों के 2030 पद रिक्त हैं। इनमें 1350 रिक्त पदों के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग के जरिए नियुक्ति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
ऐसे में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य के सुचारू संचालन के लिए स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्त पदों पर तात्कालिक व्यवस्था के तहत घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति संविदा पर कुलपति की अध्यक्षता में गठित चयन समिति की अनुशंसा पर की गई है।