कोडरमा: पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपित को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।
कोडरमा एसडीपीओ अशोक कुमार ने ढाब थाना में पत्रकार वार्ता में बताया कि शिवसागर से विस्फोटक पदार्थ ले जाते हुए सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल को पकड़ा गया।
मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर विमल पान मसाला वाले थैला में 388 और डिक्की से 400 पीस डेटोनेटर बरामद हुआ।
पुलिस के मुताबिक आरोपित सूरज कुमार मेहता विस्फोटक पदार्थ शिवसागर के मनोज श्रीवास्तव से खरीद कर चटकी के चुन्नू राय को देने जा रहा था। चुन्नू राय का पत्थर का खदान है।
इस दौरान पुलिस निरीक्षक रामनारायण ठाकुर और थाना प्रभारी आनंद मोहन उपस्थित थे।