खूंटी: खूंटी पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर मुरहू थाना क्षेत्र के रोवाउली चौक के पास से छह सौ ग्राम अफीम और एक लाख रुपये नकद बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनके पास से एक बाइक और चार मोबाइल भी बरामद किये हैं।
गुरुवार को एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि केवड़ा गांव के आसपास कुछ लोग अफीम लेकर जा रहे हैं।
एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर रोवाउली चौक केे पास छापेमारी कर छह सौ ग्राम अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।
उनके पास से एक लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों के नाम केवड़ा निवासी पंडया मुंडा और चालम बरटोली निवासी बांगो पूर्ति हैं।
छापेमारी टीम में मुरहू के थानेदार विक्रांत कुमार, एसआई चूड़ामणि टुड्डू और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।