दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुमका-मसलिया मुख्यमार्ग पर चुटोनाथ के समीप एक तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई।
घटना गुरुवार को करीब 4 बजे की है।
घटना की सूचना मिलते ही जामा थाना एएसआई मनोज कुमार सिंह पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को थाना ले आयी।
अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
जामा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शव की पहचान के लिए बाइक एवं मोबाइल का सहारा लिया जा रहा है।
सूचना भेजी गई है, जल्द ही पहचान कर लिया जाएगा।