हरिद्वार: हरिद्वार में लगे कुंभ मेले में जाने के पहले दिल्ली के श्रद्धालुओं को कई सर्टिफिकेट दिखाने होंगे। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डीडीएमए ने आदेश जारी किया है कि अगर किसी को कुंभ मेले में जाना है तो मेडिकल काॅलेज के डाॅक्टर से या सरकारी अस्पताल के डाॅक्टर से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना होगा।
यह हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य है। इसके साथ ही आरटी-पीसीआर टेस्ट कराकर कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा।
यह सर्टिफिकेट हरिद्वार जाने वाली तिथि से 72 घंटे के भीतर का ही निर्गत किया हुआ होना चाहिए।
श्रद्धालु कोविड सर्टिफिकेट की कापी साथ रख सकते हैं अथवा वे मोबाइल में भी इस रिपोर्ट की कापी ले जा सकते हैं।
कुंभ मेले से लौटकर उन्हें फिर कोरोना टेस्ट कराना होगा।
65 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग, दस वर्ष से कम आयु के बच्चे, गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को मेले में जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
इधर, राजधानी में टीकाकरण के प्रति लोगों में कम उत्साह देखने को मिला।
इससे टीकाकरण की रफ्तार धीमी रही। इसके कारण मात्र 28,394 लोगों को ही टीका लगा।
पिछले करीब एक सप्ताह में यह टीकाकरण का सबसे कम आंकड़ा है।
वहीं, तुलना में 10,043 कम है। बुधवार को 19,272 लोगों ने टीके की पहली व 9122 लोगों ने टीके की दूसरी डोज ली।
इसके साथ ही टीका लगवाने वालों में 45-59 आयु वर्ग, अग्रिम पंक्ति और स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या भी पिछले दिनों की तुलना में कम रही।
टीकाकरण के बाद सिर्फ एक व्यक्ति में हल्का दुष्प्रभाव देखा गया।