नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने हमेशा से देश की सेवा में अपने शौर्य, पराक्रम और प्रतिबद्धता का परिचय दिया है।
2020-21 में 26 बहादुर शूरवीरों ने राष्ट्र सेवा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। सीआरपीएफ के महानिदेशक ने गुरुवार को यह बात कही।
सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने बताया कि वर्ष 2020-21 के दौरान 26 बहादुर शूरवीरों ने राष्ट्र सेवा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। हम उनके और उनके परिवारों के सदैव ऋणी रहेंगे।”
महानिदेशक सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 19 जवान शहीद हुए हैं, जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सात जवानों ने राष्ट्र के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।
सबसे ज्यादा पदक सीआरपीएफ के पास
महानिदेशक कुलदीप सिंह ने कहा कि वीरता पदकों की बात करें तो सीआरपीएफ के पास अब तक 2,112 वीरता पदक हैं, जो सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सर्वाधिक है।
उन्होंने कहा कि बल के लिए यह अत्यंत गर्व का पल है कि इस गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सीआरपीएफ के वीरों को 73 वीरता पदकों से अलंकृत किया गया है।
वहीं चार कीर्ति चक्र, वीरता के लिए एक राष्ट्रपति पदक तथा वीरता के लिए 68 पुलिस पदक, वीरों के शीर्य एवं कर्तव्य के प्रति दृढ़ संकल्प के साक्ष्य है।