रामगढ़: जिले में 22 मार्च को विश्व जल दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसको लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह ने समीक्षा बैठक की।
इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि विश्व जल दिवस के तहत रामगढ़ जिले में 19 मार्च से 22 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है।
इसके तहत शुक्रवार को जिले के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में जल संरक्षण से संबंधित विषयों पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इसी क्रम में 20 मार्च को जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, प्रखंड कार्यालयों, विद्यालयों और स्वास्थ्य केंद्रों आदि में जल संरक्षण से संबंधित शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि 21 मार्च को जिले के विभिन्न पंचायतों में जल सहियाओं के माध्यम से जल पर चर्चा का आयोजन होगा।
इसमें जल संरक्षण के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
इसके बाद 22 मार्च को सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय जल सहिया सम्मेलन का आयोजन होगा।
इनमें विश्व जल दिवस का महत्व, जल संरक्षण और वर्षा जल संरक्षण आदि संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अलावा जल छाजन प्रकोष्ठ सह आंकड़ा केंद्र की तकनीकी प्रबंधक से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जल संरक्षण से संबंधित चल रही योजनाओं की जानकारी लेते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक जागरुकता वाहन जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में चलाने का निर्देश दिया।
उन्होंने नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर्स और जिले के विभिन्न युवा संगठनों के प्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए जिलावासियों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने का भी निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।