धनबाद: जिले के महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरगड़िया पंचायत के उपर नागदा ग्राम में उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को राशन की एक दुकान की जांच-पड़ताल की, जिसमें तीन पेटी विदेशी शराब बरामद हुआ।
बताया गया है कि विभाग की टीम मनोज रवानी की दुकान पर छापेमारी करने पहुंची लेकिन दुकान में ताल लटका था।
टीम ने बगल के अर्जुन रवानी के दुकान में जांच-पड़ताल की।
उत्पाद विभाग को दुकान से तीन पेटी विदेशी शराब बरामद हुआ। दुकानदार ने बताया कि लालबंगला स्थित विदेशी शराब की दुकान से बेचने के लिए लाया है।
विभाग ने तीनों पेटियों को जब्त कर लिया लेकिन अर्जुन रवानी को गिरफ्तार नहीं किया।