चंडीगढ़: पंजाब में आज रात से सख्ती का दौर शुरू हो जायेगा। आज से रात का कर्फ्यू 9 बजे से ही शुरू होगा , जो सुबह पांच बजे तक रहेगा।
आज ही पंजाब सरकार की कोरोना मामलों पर एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है , जिसमें सरकार दूसरे सख्त निर्णय भी ले सकती है।
मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कल , गुरुवार को इस बारे में स्पष्ट तौर पर कहा था कि बैठक में सख्त फैसले लिए जाने हैं।
इस बीच पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 32 हो गया, जबकि राज्य में 2 हजार, 387 नए मामले सामने आये।
हालांकि राज्य के 12 ज़िलों में रात्रिकालीन नया कर्फ्यू समय आज , शुक्रवार को शुरू होगा, परन्तु गुरुवार से ही इसका असर दिखने लगा। पिछली रात 10 बजे से पहले ही व्यपारिक संस्थान बंद कर दिए गए।
राज्य में स्कूल पहले से ही बंद हो चुके हैं और क्षेत्रीय स्तर पर लगने वाले मेलों को लेकर भी सरकार ने कठोर नियमों की घोषणा की है।
राज्य में केवल एक सप्ताह में कोरोना के दस हज़ार से अधिक मामले आ चुके है और 200 से अधिक लोग मौत का शिकार हो चुके हैं।
पड़ोसी हिमाचल प्रदेश के ऊना में लगने वाले प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बड़भाग सिंह, मैड़ी मेले के लिए भी सावधानियां बरती जा रही हैं।
हालांकि ये मेला पड़ौसी राज्य में लगता है , परन्तु पंजाब से इस मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्यां काफी ज्यादा होती है। श्री आनंदपुर साहिब में लगने वाले होला मोहल्ला के लिए भी सरकार ने सख्ती वाले नियमों के ऐलान किए हैं।
इस बीच 21 मार्च को आम आदमी पार्टी की एक बड़ी रैली जिला मोगा के बाघा पुराना में होने जा रही है , जिसमे अरविन्द केजरीवाल शामिल होंगे।
मुमकिन है कि आज की मंत्रिपरिषद बैठक के बाद इस रैली पर भी फर्क पड़े। पंजाब सरकार ने कहा है कि बाहर से आने वालों को कोरोना की नेगटिव रिपोर्ट लानी होगी।