रामगढ़: ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बरलंगा थाना प्रभारी संजय कुमार नायक को लाइन हाजिर कर दिया है।
उनकी जगह पर रामगढ़ थाने में पदस्थापित अमित कुमार को बरलंगा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी संजय कुमार नायक ने बड़ी लापरवाही बरती थी। एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान वे गायब थे।
जब एसपी बरलंगा थाना पहुंचे तो उन्होंने वहां देखा कि न तो थाना प्रभारी हैं और न ही थाने के मुंशी।
इसके बाद उन्होंने तत्काल सभी सिपाहियों और पदाधिकारियों की क्लास लगा दी।
साथ ही ड्यूटी से गायब मुंशी मो सनाउल्लाह, आरक्षी प्रकाश कुमार यादव और चालक महेश नाग को तत्काल निलंबित कर दिया।