सिंघु बॉर्डर: कृषि कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं, किसानों ने अपने रहने के लिए टेंट बना रखे हैं, शनिवार सुबह करीब 10 बजे अचानक एक टेंट में आग लग गई, हालांकि इस दौरान दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
सिंघु बॉर्डर पर सुबह 10 बजे किसान आंदोलन में आठ नंबर ट्रेन के पुल के ऊपर बैठे पंजाब के एक किसान दुग्गल सिंह जो कि जिला पटियाला से इस आंदोलन में पहुंचे हैं, टेंट के पास रखे सिलेंडर में आग लगने के कारण टेंट में आग लग गई, जिसमें करीब 10 से 12 लोग थे।
इस हादसे में टेंट जल कर राख हो गया, वहीं आगजनी में टेंट के अंदर रखे कपड़े, गद्दे, मोबाइल फोन, कुर्सियां और खाने का कच्चा राशन जलकर राख हो गया।
हालांकि इस आग में जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आग बुझाने के कारण एक किसान हल्का झुलसा भी।
जानकारी के अनुसार सुबह समय साढ़े 10 बजे फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया।
फिलहाल किसान टेंट पर सफाई कर रहे हैं, वहीं जिस टेंट में आग लगी थी उसे हटाया जा रहा है।