धनबाद: पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर में शनिवार को नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ।
इसके तहत टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने स्वास्थ्य केंद्र में कोराना का पहला टीका लगवाया।
समाचार लिखे जाने तक 41 लोगों ने वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक महतो ने कहा कि सरकार के इस अभियान में हम सभी लोगों को शामिल होना चाहिए, तभी हम सभी पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बीडीओ यस्मिता सिंह, डीआरसीएचओ जिला नोडल ऑफिसर डॉ. विकास कुमार राणा, डॉ. नीलम चौधरी, डॉ. सतीश चौधरी, स्वास्थ्य केंद्र के बड़ा बाबू राजेंद्र किस्कु, झामुमो नेता अजीत मिश्रा, बसंत महतो, ऐनुल अंसारी, दिलीप राम प्रबोद मंडल आदि उपस्थित थे।