मेदिनीनगर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने धावाटॉड मध्य विद्यालय के पास जुए के अड्डे पर छापेमारी कर छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर जुए के अड्डे पर छापेमारी की गई।
इस दौरान विक्की कुरैशी (32), रंजन कुमार (31), एजाजुल अंसारी (28), इमामुद्दीन (30), कलिंदर सिंह (53) और अनिल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।