रांची: मारवाड़ी कॉलेज के लापता छात्र विष्णु कुमार बैठा (19) का शव संदिग्ध हालात में ओरमांझी थाना क्षेत्र के शंकर घाट चेक डैम से मिला।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार विष्णु मारवाड़ी कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता रामेश्वर बैठा मेदांता अस्पताल में कॉल सेंटर में कार्यरत है।
उन्होंने बताया कि कल दोपहर बाद 02:00 बजे विश्व में उनके साथ मछली खाकर घर से निकला था।
फिर वह घर नहीं लौटा। शनिवार को उसका शव चेक डैम में होने की सूचना मिली।
परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है।
थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।