गिरिडीह: जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत इसरी बाजार के शिवाजी नगर स्थित एक दुकान एवं घर में रविवार दोपहर को भीषण आग लग गई।
आग पर काबू पाने के लिए घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग से घर और दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान राख हो गया। हालांकि, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
दमकल की दो गाड़ियों के साथ सड़क निर्माण में लगा डीबीएल कंपनी का पानी का टैंकर और आसपास के लोगों ने घरेलू मोटर पंप चलाकर आग को बुझाया।
बताया गया है कि पीड़ित चंदन बरनवाल का परिवार मकान के ऊपरी तल पर रहता है, जबकि निचले तल पर उसकी रैक्सीन की दुकान है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो।
इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान होने का अनुमान है।
हालांकि, नुकसान का आकलन किया जा रहा है। घटना की खबर पाकर सीओ हर शशिभूषण वर्मा सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
इस दौरान वहां लोगों की बड़ी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल, पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।