खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत लोवाडीह-गोवा रोड पर गुटीगड़ा मोड़ के पास रविवार को पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ के दौरान एक उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि सब जोनल कमांडर लाका पाहन सहित अन्य उग्रवादी भागने में सफल रहे।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का जोनल कमांडर लाका पाहन अपने दस्ते के साथ लेवी वसूलने के लिए बुरजू आया हुआ है।
एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर बुरजू रवाना किया गया। गुटीगड़ा मोड़ के पास उग्रवादियों और पुलिस का आमना-सामना हो गया।
एसपी के अनुसार पुलिस को देखते ही उग्रवादी फायरिंग करने लगे।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल-झाड़ी का लाभ उठाते हुए भागने लगे।
पुलिस टीम ने एक उग्रवादी बांदू हस्सा पूर्ति को दबोच लिया। उसके पास से देसी कट्टा और गोलियों बरामद हुईं।
साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से चार मोटरसाइकिल, नक्सली पर्चे और एके 47 का खोखा आदि बरामद किया।
उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में मुरहू के थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, एसआई बिट्टू रजक, एसआई संदीप कुमार, रितेश कुमार महतो और पुलिस के जवान शामिल थे।