लखनऊ: यूपी के गोरखपुर में सास और बहू के बीच खाना बनाने को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इस बात पर था कि खाना कौन बनाएगा ?
नौबत यहां तक आ गई कि पुलिस बुलानी पड़ी। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
शिकायतकर्ता बहू अपनी सास के साथ गोरखपुर के मझगवां गांव में रहती है। दोनों के पति काम के सिलसिले में बाहर ही रहते हैं।
“मेरी सास तो दिनभर सिर्फ टीवी देखती है”
बहू ने अपनी सास पर बासी खाना देने का आरोप लगाया।
उसने कहा कि सास जो बासी खाना खाने के लिए देती है उसे खाकर वह कई बार बीमार पड़ चुकी है।
बहू ने कहा कि उसकी सास पूरा दिन बैठकर सिर्फ टीवी देखती है।
“बहू झूठ बोल रही, वह पूरा दिन मोबाइल पर रहती है”
सास ने पुलिस को बताया कि बहू झूठ बोल रही थी।
उसने खाना बनाने में उसकी मदद नहीं की। उसने बदले में आरोप लगाया कि उसकी बहू पूरे दिन अपने मोबाइल फोन पर लगी रहती है।
पुलिस अधिकारियों ने बातचीत से विवाद को हल किया। दोनों पक्षों को अपनी शिकायत वापस ली। पुलिस ने चेताया कि आगे से इस तरह के शिकायत न दर्ज कराएं।