गिरिडीह: खुरचुटा वन प्रक्षेत्र के कोयरीडीह जंगल में आग लगने से दर्जनों पेड़ जलकर राख हो गये। आग लगने की सूचना वन विभाग को दे दी गई , इसके बाद आग लगने के कारणों का वन विभाग जांच कर रही है।
बताया गया कि सोमवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि आग की लपटें तेजी से फैलरही है।
देखते ही देखते पूरे जंगल में फैल गई। पतझड़ के इस मौसम में पेड़ों के सूखे पत्ते गिरे होने के कारण आग तेजी से फैली।
जंगल में आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी।
जंगल में आग लगने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया।
वन विभाग की टीम जंगल में कैंप कर आग लगने के कारणों क़ी जांच में जुटी है।