अल ऐन (यूएई): भारत के उभरते हुए पैरा निशानेबाज अवनी लेखारा ने यहां जारी 2021 विश्व निशानेबाजी पैरा स्पोर्ट विश्व कप में सोमवार को स्वर्ण पदक जीत लिया।
हाल में पहले राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली लेखारा ने महिलाओं की आर2 वूमेन 10 मीटर एयर राइफल फाइनल स्पर्धा में कड़ी चुनौती पेश की।
हालांकि वह 0.3 प्वाइंट्स से स्वर्ण पदक जीतने से चूक गईं।
यूक्रेन की इरीना शेतनिक को स्वर्ण पदक मिला। इंडोनेशिया की हेनिक पुजी ने कांस्य पदक जीता।
इस बीच, भारत के श्रीहरि देवाराड्डी रामकृष्ण को आर 4 मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल में एसएच 2 फाइनल में 230.8 अंकों के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।