नई दिल्ली: दुनिया की प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत आसमान छू रही है। पिछले अक्टूबर में इसकी कीमत 10,500 डॉलर से इस महीने 60,000 डॉलर को पार कर गई।
लेकिन इस तेजी के बावजूद दुनिया के जाने माने निवेशक वॉरेन बफे इसमें निवेश नहीं करना चाहते हैं।
बफे ने पिछले साल कहा था कि क्रिप्टोकरेंसीज की कोई कीमत नहीं है। इनकी वैल्यू जीरो है। वे किसी काम की नहीं हैं।
मेरे पास कोई क्रिप्टोकरेंसी नहीं है और न कभी होगी।
इससे पहले 2019 में भी उन्होंने बिटकॉइन को गैंबलिंग डेवाइस बताया था।
तब उन्होंने अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे की सालाना बैठक से पहले कहा था कि क्रिप्टोकरेंसीज के साथ कई तरह का फ्रॉड जुड़ा है। उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी की तुलना अपनी जैकेट के बटन से की थी।
बफे ने कहा था मैं एक बटन तोडूंगा और 1000 डॉलर में आपको ऑफर करूंगा।
फिर देखूंगा कि मुझे दिन के आखिर में 2000 डॉलर मिलते हैं या नहीं।
लेकिन बटन का एक ही काम है और यह काम बहुत सीमित है। बफे दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल है।