दुमका: दुमका पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है, जिसमें डिटोनेटर 3900 पीस, जिलेटिन 2800 पीस के अलावा जेएच15एच-3599 एवं एक मोबाइल हैं।
पुलिस का मानना है कि इन विस्फोटकों के बंगाल चुनाव को प्रभावित करने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने मुफस्सिल थाना परिसर में मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि गुप्त सूचना पर डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुमका-साहिबगंज रिंग रोड में ढोढिया गांव के मोड़ के समीप से आरोपितों को गिरफ्तार किया।
आरोपितों में देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के झालर गांव निवासी चालक सुभाष टुडू एवं मुकेश राउत उर्फ मुक्की शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि गैरकानूनी विस्फोटक के सप्लायर की गिरफ्तारी को लेकर देवघर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की जा रही है।
पुलिस जल्द ही विस्फोटक का कारोबार करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस विभिन्न मुद्दों पर जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस विस्फोटक का इस्तेमाल माईंस के लिए या नक्सली वारदातों को अंजाम देने या फिर बंगाल चुनाव को प्रभावित करने सहित अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।
एसपी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उमेश दास सहित अन्य पुलिस बल का सराहनीय योगदान रहा।