धनबाद: होली के मद्देनजर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बुधवार को निरसा क्षेत्र में संचालित मिठाई और खान-पान की दुकानों का औचक निरीक्षण किया और नमूने लिए।
बताया गया है कि सुरक्षा तथा गुणवत्ता को लेकर आए दिन शिकायतें मिलती रहती हैं।
इसको देखते हुए धनबाद जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदित्य सिंह ने निरसा क्षेत्र में स्थित कई मिठाई की दुकानों और खाद्यान्न की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान निरसा के मुर्गा विक्रेता की दुकानों के अलावा मां काली मिष्ठान भंडार में भी निरीक्षण किया गया और नमूने लिए गए।
आदित्य सिंह ने बताया कि संग्रह किए गए नमूनों को कोलकाता के लैब में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा और उसके अनुरूप कार्रवाई होगी।