पाकुड़: कोरोना के बढ़ते संक्रमण की खबरों के मद्देनजर डीसी कुलदीप चौधरी एवं एसपी मणिलाल मंडल ने बुधवार को लिट्टीपाड़ा स्थित कोविड मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल कोरोना के कहर के मद्देनजर जिला मुख्यालय स्थित नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर के अलावा यहां भी डेडिकेटेड कोविड मैनेजमेंट सेंटर बनाया गया था।
गत दिसंबर के बाद से यहां एक भी कोरोना प्रभावित मरीज आने के चलते यहां सिर्फ आउट डोर मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डाॅक्टर रामदेव पासवान से उन्होंने यहां आने वाले मरीजों व उनके इलाज वगैरह की विस्तृत जानकारी ली।
साथ ही सिविल सर्जन डाॅक्टर रामदेव पासवान एवं वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया। वहीं इलाज कराने आए मरीजों से भी मिल रही सुविधाओं के बावत जानकारी ली।
संवाद कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। मौके पर डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर चंदन आदि मौजूद थे।