मेदिनीनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी से मिला।
साथ ही स्थानीय नीलांबर-पीतांबर पार्क की साफ सफाई और वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमाओं का जीर्णोद्धार करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड के अमर शहीद बंधु नीलांबर-पीतांबर के नाम पर बने पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा की स्थिति बद से बदतर है। उनकी 28 मार्च को पुण्यतिथि है।
इससे पहले पार्क की सही ढंग से साफ सफाई कर दी जाए और प्रतिमा का भी रंग-रोगन कर दिया जाए।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री राजीव रंजन देव पांडेय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वीनित पांडेय, नगर मंत्री रोहित देव, नगर सह मंत्री रामाशंकर पासवान, चैनपुर सोशल मीडिया प्रमुख राजन कश्यप, जीएलए काॅलेज इकाई के अध्यक्ष अभिषेक रवि उपस्थित थे।