खूंटी: एसपी आशुतोष शेखर के नेतृत्व में अफीम की खेती और इसके अवैध कारोबार में लगाम लगाने में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।
गुरूवार को भी पुलिस ने 81 किलोग्राम पोस्ता, 30 किलो अफीम डोडा और 80100 रुपये के साथ दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में चतरा जिले के सिकिद निवासी मनोज कुमार यादव और सेल्दामुररहू(खूंटी) निवासी हेसेल पूर्ति शामिल हैं।
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अपनी ऑल्टो कार से भारी मात्रा में अफीम डोडा और पोस्ता खरीद कर मुरहू क्षेत्र से रांची की ओर जा रहे हैं।
सूचना के सत्यापन के बाद खूंटी के एसडीअपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मुरहू रोड में नील फैक्टरी के पास छापेमारी कर दो तस्करों को पोस्ता, डोडा और नकद रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।
छपेमारी टीम में खूंटी के थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, मुरहू के थानेदार विक्रांत कुमार, एसआई संजीव कुमारदीपक कुमार सिंह, विश्वजीत ठाकुर और मरहू थाना के रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे।