रांची: सदर थाना क्षेत्र के चुना भट्टी और सरना टोली में गुरुवार को दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
चूना भट्ठा में एक सिपाही मार्टिन हेंब्रम (40 )ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या का कारण पारिवारिक तनाव बताया जा रहा है। जबकि सरना टोली में आयुष मुंडा (15) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि आयुष का गुरूवार को जन्मदिन था।
वह कोकर बाजार के प्राथमिक उच्च विद्यालय के छठी कक्षा का छात्र था।
आयुष के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।