रांची: रांची में नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को कांटा टोली पेट्रोल पंप के समीप से ब्राउन शुगर बेच रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्करों में मुख्य साहिद नैयर उर्फ साहिब गद्दी और मोहम्मद अकील शामिल है।
इनके पास से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। एक ब्राउन शुगर की पुड़िया को यह लोग 500 में बेचते हैं।
साहिद नैयर उर्फ साहिब गद्दी मुख्य डीलर है। जबकि मोहम्मद अकील शहर में घूम-घूम कर पुड़िया बेचने का काम करता है।
खादगढ़ा टीओपी प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कांटा टोली स्थित पेट्रोल पंप के पास कुछ युवक ब्राउन शुगर की सप्लाई करने वाले हैं।
इस सूचना के आधार पर सादे लिबास में पुलिस की टीम पेट्रोल पंप के पास पहुंची और तस्करों के आने का इंतजार करने लगी।
कुछ देर बाद एक बाइक से दो युवक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे और सादे लिबास वाले पुलिस को देख भागने लगे।
हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को दौड़ा कर पकड़ लिया।
टीओपी प्रभारी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है।