धनबाद में इंडेन गैस एजेंसी में लगी आग, इलाके में हड़कंप

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: चिरकुंडा थाना क्षेत्र के ऊपर बाज़ार स्थित शुक्रवार की शाम स्टेट बैंक आफ इंडिया और बिनोद शर्मा के इंडेन गैस एजेंसी एवं गोदाम के बीच गली में अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया गया।

इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा होने से टल गया।

हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

इधर, अग्निशमन विभाग के निरीक्षक श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सूचना पाकर वह अविलंब मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। अगर ज़रा भी देर होती तो करोड़ो अरबो का नुक्सान के साथ-साथ जान का भी नुकसान होता।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article