रांची: नेशनल क्लिन एयर प्रोग्राम कार्यक्रम में शुक्रवार को झारखंड के पांच नगर निकायों में वायु प्रदूषण पर शिकंजा कसने को लेकर एमओयू MOU हुआ।
प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झारखंड स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, रांची नगर निगम और बीआईटी मेसरा के बीच एमओयू हुआ। साथ ही धनबाद में आईएसएम, नगर निगम और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बीच एमओयू हुआ।
इस एमओयू के तहत शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर कैसे कम हो इस दिशा में कार्य होगा।
वायु प्रदूषण पर रोक लगाने को लेकर तकनीकी सलाह बीआईटी मेसरा और आईएसएम धनबाद देंगे।
वहीं, इनके सलाह पर योजना बनाने और उसके क्रियान्वयन का जिम्मा संबंधित नगर निकाय का होगा।
पूरे कार्य योजना और उसके क्रियान्वयन पर झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड निगरानी रखेगा।
कार्यक्रम में भारत सरकार की ओर से विभागीय मंत्री प्रकाश जावेडकर के साथ केन्द्र सरकार के कई विभागों के पदाधिकारी ऑनलाईन जुड़े रहे।
प्रकाश जावेडकर ने राज्यों से जुड़े मंत्रियों, सचिवों, महापौर, उपमहापौर और विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार शहरों में वायु प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाया है। इसी क्रम में हमने बीएस छह वेहिकल लांच किया है।
उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत सार्वजनिक परिवहन पर विशेष जोर है।
जावडेकर ने देशवासियों से अपील भी की कि वे शहरों में अधिक से अधिक सार्वजनिक परिवहन, ई रिक्शा और साइकिल का उपयोग करें। साथ ही कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों में स्वच्छता पहले से बेहतर हुआ है।
नागरिकों को चाहिए कि वे घर से सेग्रिगेटेड कचरा ही यूएलबी के सफाईकर्मियों को सौंपे। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि बायोमास का उपयोग जलावन के रूप में ना हो।
कार्यक्रम में रांची की महापौर आशा लकड़ा, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, झारखंड स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव राजीव लोचन बक्शी, रांची के नगर आयुक्त मुकेश कुमार, राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार,रांची नगर निगम के अपर नगर आयुक्त राजेश सिंह, उपनिदेशक सूडा रजनीश कुमार, बीआईटी मेसरा के कुल सचिव करनल सुखपाल सिंह आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे।