धनबाद : हटिया से गोरखपुर जा रही मौर्य एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री को रेल पुलिस ने 16 किलो गांजा के साथ धर दबोचा।
धनबाद में उतारे गए यात्री से रेल पुलिस पूछताछ कर रही है। उसने अपना नाम दीपक ठाकुर बताया है, जो ओडिशा के राउरकेला का रहने वाला है।
गुरुवार की रात मौर्य एक्सप्रेस के धनबाद में रुकते ही आरपीएफ और जीआरपी ने मौर्य एक्सप्रेस के एसी कोच को घेर लिया। उस पर सवार एक यात्री को लगेज समेत नीचे उतारा गया।
रेल थाना में लाकर उससे पूछताछ की गई। पहले तो वह अपना बैग खोलने को तैयार नहीं था।
फिर रेल पुलिस के दबाव पर बैग खोला। उसके लगेज बैग से काफी मात्र में गांजा बरामद किया गया।
ट्रैवलिंग बैग में गांजा भर कर ले जाने वाले ने एसी कोच में टिकट बुक कराया था। उसे लगा था कि एसी कोच में सफर करने से पुलिस को संदेह नहीं होगा।