न्यूज़ अरोमा पाकुड़: डायन बिसाही के संदेह में भाभी पर जानलेवा हमला करने वाले देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर उल टोला की है।
दर्ज मामले के मुताबिक आरोपी सोम टुडू ने अपनी भाभी सजोनी हेम्बरम की डायन होने का आरोप लगाते हुए जान मारने की नीयत से अचानक लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी।
हालाँकि मौके पर आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह सोम के चंगुल से गंभीर रूप से घायल हो चुकी सजोनी को बचाया और उसे पकड़ कर रखा।
साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी देवर सोम टुडू को गिरफ्तार कर ले आई।
परिजनों ने गंभीर रूप से घायल सजोनी हेम्बरम को इलाज के लिए सीएचसी अमड़ापाड़ा पहुंचाया, जहां डाॅक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे बाहर रेफर कर दिया।
उधर पीड़िता के पुत्र की लिखित शिकायत पर पुलिस ने डायन बिसाही प्रतिषेध अधिनियम तथा हत्या के इरादे से हमला करने का मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।