न्यूज़ अरोमा रांची: राज्य में 2018 में बहाल दरोगा रैंक के अफसरों के थानेदार बनने का रास्ता अब साफ हो गया है।
आईजी प्रिया दुबे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है । इससे पुलिस को अनुसंधान और लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति संभालने के लिए अलग-अलग अवसर मिल जाएंगे ।
2043 दरोगा में से अधिकांश लोगों की ट्रेनिंग एक 11 महीने से अधिक पूरी हो चुकी है । सिर्फ 7 ऐसे पुलिसकर्मी बचे हैं।
जिनका प्रशिक्षण पूरा नहीं हुआ है।
ऐसे में 7 पुलिसकर्मियों को छोड़ शेष थानेदार बन सकेंगे 2018 बैच के 2043 दरोगा स्तर में बहाल हुए युवकों को 12 महीने के लिए व्यवहारिक प्रशिक्षण कराने का आदेश 10 अक्टूबर 2019 को दिया गया था।