रांची में SEX Rcket, आपत्तिजनक हालत में एक युवती और तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र के चेशायर होम रोड स्थित विक्रमशिला अपार्टमेंट में छापेमारी कर पुलिस ने शनिवार देर रात सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। मामले में तीन युवक और एक युवती को पकड़ा गया है।

पकड़ी गई लड़कियां बंगाल की रहने वाली है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वेबसाइट से धंधा किया जाता था।

गिरफ्तार युवकों में अजय कुमार, सुंदर रजक, दिलीप रजक शामिल हैं।

Kerala: Police bust online sex racket; 14 arrested

अजय कुमार चतरा और सुंदर, दिलीप हजारीबाग क्षेत्र के रहने वाले हैं। गिरफ्तार युवती ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह 10 दिनों से रांची में रह रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सिटी एसपी सौरभ के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी के साथ सदर इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मामले का खुलासा किया। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

इस तरह ऑनलाइन पेमेंट के बाद भेजी जाती थी लड़कियां

ऑनलाइन पेमेंट के बाद ग्राहकों को सेवा देने वाली युवती को भेजा जाता था।

देह व्यापार का मुख्य सरगना दिलीप रांची में अपना नाम बदलकर रह रहा था और ग्राहकों से बात कर लड़कियां भेजा करता।

Muzaffarpur girl caught in Noida Sex Racket tells lover made her call girl instead of marrying | प्रेम विवाह रचाने के लिए घर से भागी थी नाबालिग, प्रेमी कॉल गर्ल बनाकर कराने

पुलिस को देह व्यापार की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने विक्रमशिला अपार्टमेंट में छोपेमारी कर एक युवती समेत चार को पकड़ा।

बता दें की वेबसाइट के जरिये देह व्‍यापार के चलाया जा रहा था, जहां ग्राहक लड़कियों की ऑनलाइन बुकिंग करते थे।

सरेआम अपार्टमेंट में बॉडी मसाज, देह व्‍यापार चल रहा है।

Sex racket: Iraq clerics marry girls off for a few hours in 'pleasure marriages' | Mena – Gulf News

यहां किराये के फ्लैट में वेबसाइट से बुकिंग कर देह व्यापार में लिप्‍त बंगाल की एक युवती और तीन युवकों को पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है।

बड़ी बात यह है कि देह व्‍यापार का सरगना दिलीप रजक भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

वह हजारीबाग का रहने वाला है। ये सभी चार-पांच महीने से देह व्‍यापार का धंधा फ्लैट किराए पर लेकर चला रहे थे।

Share This Article