रांची: झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले होमगार्ड जवानों का धरना रविवार को भी जारी रहा।
होलिका दहन के दिन भी होमगार्ड के जवान भूखे प्यासे धरने पर बैठे रहे। एसोसिएशन ने कहा है कि 29 मार्च को काली होली मनाते हुए जवानों का धरना जारी रहेगा।
इस मौके पर प्रदेश सचिव कामेश्वर पंडित ने कहा कि जिस सरकार को इतनी उम्मीदों से हम लोगों ने वोट देकर बनाया, उस सरकार ने आंख और कान बंद कर लिए हैं।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप बिरूआ ने कहा कि मांगों के समर्थन में एक अप्रैल को शाम पांच बजे धरना स्थल पर मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
उन्होंने कहा कि पांच अप्रैल को होमगार्ड जवान धरना स्थल से अनिश्चितकालीन जेल भरो आंदोलन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बिहार राज्य की तर्ज पर सुविधाओं की मांग को लेकर झारखंड राज्य के होमगार्ड जवान बीते 8 मार्च से धरनारत हैं।