जमशेदपुर: बच्चों के खेलने के दौरान उत्पन्न मामूली विवाद में छोटे भाई द्वारा अपने ही बड़े भाई पर जानलेवा हमला करने का हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां फरसा से वार किए जाने के बाद बड़े भाई की हालत गंभीर हो गई है और उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मारपीट की यह घटना जुगसलाई थाना अंतर्गत पार्वती घाट की है।
वहीं, आरोपी छोटा भाई कांड को अंजाम देकर फरार हो गया है।
क्या है मामला
घटना को लेकर घायल बड़े भाई की पत्नी लक्ष्मी कालिंदी ने बताया कि शंभू पर बच्चों के बीच हुए विवाद में उसके छोटे भाई ने हमला कर दिया।
होली के दिन रंग खेलने के दौरान बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
जिस कारण उसका देवर बच्चों के साथ मारपीट कर रहा था।
जब वह बीच-बचाव करने गई तो देवर उसके साथ भी मारपीट करने लगा।
पति बीच में आए तो देवर ने नशे की हालत में उस पर फरसा से हमला कर दिया और मौके से भाग निकला।