कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला

News Aroma Media
2 Min Read

बेंगलुरु: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने राज्य में 15 दिनों के लिए प्रदर्शनों, रैलियों और पार्टियों पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

हालांकि, राज्य सरकार ने जनता को राहत देते हुए अभी लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला लिया।

कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में पिछले कुछ समय से कोरोना के काफी नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते सरकार ने अहम कदम उठाया है।

कर्नाटक सरकार ने फैसले के बारे में जानकारी देते हुए कहा, हम स्कूल-कॉलेजों को बंद नहीं करने जा रहे हैं।

हमने स्कूलों को लेकर सुझाव मांगे हैं, जब 15 दिन के बाद परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी, तब समीक्षा की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

सरकार ने आदेश में आगे कहा, आज से अगले 15 दिनों तक राज्य में कोई भी रैलियों और प्रदर्शनों का आयोजन नहीं कर सकेगा।

अपार्टमेंट में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए पार्टियों या फिर सेलिब्रेशन पर भी आज से रोक लगा दी गई है।

लॉकडाउन भी नहीं लागू किया जा रहा है। जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे, उनके खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा।

कर्नाटक में चार महीने के अंतराल के बाद रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 9.87 लाख हो गए।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को बताया गया कि महामारी से 12 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 12,504 पर पहुंच गई।

संक्रमण के 3,082 नए मामले सामने आए जिनमें से 2,004 मामले अकेले बेंगलुरु (शहरी) क्षेत्र के हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब तक संक्रमण के 9,87,012 मामले सामने आ चुके हैं।

Share This Article