रांची: राजधानी रांची में रेलवे ट्रैक के पास से हाथ कटी एक महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मुरी-रामगढ़ रेल लाइन के पास बिसरिया गांव में बुधवार को बरामद महिला के शव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
महिला का एक हाथ कटा हुआ है और सिर में गंभीर चोट के निशान भी हैं। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत हुई होगी।
देर रात ट्रैक की ओर गई थी पार्वती
मृतका की पहचान बिसरिया गांव की निवासी पार्वती देवी 55 के रूप में की गई है। बताया गया कि वो देर रात रेलवे ट्रैक की ओर गई थी।
सुबह उसका शव बरामद किया गया। माना जा रहा है कि ट्रैक पार करने के दौरान महिला ट्रेन की चपेट में आई होगी।
शव मिलने की सूचना पर लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई थी।