रांची: राजधानी रांची के कडरू जामिया नगर गेट नंबर 2 के पास एक अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद होने के बाद से इलाके में सनसनी है। शव पड़ा देख स्थानीय लोगों ने अरगोड़ा थाने की पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है।
क्या कहते हैं आसपास के लोग
इस संबंध में आसपास के लोगों का कहना है कि बुजुर्ग आसपास घूम-घूम कर कचरा चुनता था और भीख मांग कर अपने जीवन का गुजारा करता था।
पुलिस ने आशंका जताई है कि नशा करने की वजह से बुजुर्ग की मौत हो गई होगी।
मामले में यूडी केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।