धनबाद: उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बुधवार को धनबाद सदर अस्पताल में कोविड जांच, टीकाकरण अभियान, ओपीडी एवं अन्य सेवाओं से संबंधित किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी रजिस्टर की जांच की। कोविड जांच तथा टीकाकरण की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
मरीजों से मिलकर सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में विचार-विमर्श किया।
साथ ही जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ओपीडी में आने वाले प्रत्येक मरीज का कोविड जांच करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि कई मरीज कोविड जांच नहीं कराना चाहते हैं और इस कारण से बिना इलाज कराए अस्पताल से वापस जा रहे।
उपायुक्त ने सदर अस्पताल के नोडल डॉ. राजकुमार सिंह को पंजीकरण काउंटर के पास अविलंब एक काउंसलर की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया जो प्रत्येक आगंतुक को यह बताए कि कोविड की जांच कराना क्यों आवश्यक है।
निरीक्षण के दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार, सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास, सदर अस्पताल के नोडल डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ. मासूम आलम, डीएमएफटी के शुभम सिंघल व अन्य लोग उपस्थित थे।