रांची: रांची के गोंदा थाना पुलिस ने व्यवसायी सुशांत कुमार से स्कूटी और मोबाइल लूटने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में रातू रोड के इंद्रपुरी निवासी रवि मुंडा व विकास वर्मा उर्फ गाेलू शामिल है।
इनके पास से लूट का स्कूटी व मोबाइल, लूट में प्रयुक्त रॉड बरामद किया गया है।
सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने बुधवार को देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि होली की रात 11.30 बजे कांके रोड में स्कूटी व मोबाइल लूटने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने दोनों अपराधियों को प्राथमिकी दर्ज होने के 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
रवि मुंडा नागा बाबा खटाल के पास मोबाइल लूट व विकास कुमार वर्मा उर्फ गोलू नामकुम थाना क्षेत्र के ट्रक चालक से लूट मामले में जेल जा चुका है।
इनकी गिरफ्तारी में गाेंदा थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर व सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी व तकनीकी शाखा का अहम योगदान रहा।
सदर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक पेशेवर अपराधी है। उल्लेखनीय है कि व्यवसायी सुशांत कुमार रातू रोड से कांके रोड के जगतपुरम अपने घर लौट रहे थे।
टीवी टॉवर के पास दो लड़केे रवि मुंडा व विकास वर्मा खड़े थे। उन्होंने व्यवसायी को रूकने का इशारा किया।
नहीं रुकने पर रवि मुंडा ने उनके हाथ पर रॉड से मारा, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गिर गये।
गिरने के बाद दोनों लड़कों ने व्यवसायी के पाॅकेट से छह सौ रुपये, मोबाइल व स्कूटी लूट लिया और फरार हो गये।
इस संबंध में व्यवसायी सुशांत कुमार ने 30 मार्च को गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।