कोडरमा: थाना क्षेत्र के रांची पटना रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान राजधानी एक्सप्रेस बस से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से प्रतिबंधित गौ मांस बरामद हुआ।
कोडरमा थाना प्रभारी अवधेश सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात 11 बजे बस को थाना के समीप रोका और तलाशी ली।
इस दौरान दो अलग-अलग बोरे में लगभग 80 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ।
राजधानी एक्सप्रेस बस नवादा से कोलकाता जा रही थी।
पुलिस ने इस मामले में बिहार के नवादा के रहने वाले चालक गुड्डू अंसारी उर्फ गुलाम हैदर, खलासी मोहम्मद मुन्ना अंसारी उर्फ मोहम्मद साबिर अंसारी और मोहम्मद वसीम आलम को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी अवधेश सिंह ने बताया कि प्रतिबंधित गोवंश के मांस की खरीद-बिक्री एवं परिवहन करना झारखंड गोवंश पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम 2005 के तहत संज्ञेय अपराध है।
तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से मोबाइल भी बरामद हुआ है।
तीनों आरोपितों के अलावा बस मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।