रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी पार करने के दौरान गुरुवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई।
मृतक की शिनाख्त श्रीनगर निवासी शंकर पंडित के पुत्र अंकित कुमार पंडित(18) के रूप में की गयी है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और नदी से काफी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला। इसके बाद उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि अंकित चार- पांच दोस्तों के साथ प्रति दिन जोरार से खेलगाँव दौड़ने जाता था।
रास्ते में नदी पड़ता था। नदी पार करके हर रोज की तरह गुरुवार को भी नदी पार कर रहा था।
अचानक पैर फिसल जाने की वजह से वह पीठ के बल तेजधार में बह गया। हालांकि, अंकित के दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
अंकित नदी के तेजधार में बह गया। उसके दोस्तों ने तत्काल पुलिस व परिजनों को घटना की सूचना दी।
लगभग दो ढाई घंटे के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को निकाला गया।
पुलिस के एनडीआरएफ टीम को सूचना देने के बाद भी एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची।
इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।