रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामले को लेकर बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण रांची में तेज गति से फैल रहा है।
इसलिए सभी इनसिडेंट कमांडर्स को युद्ध स्तर पर काम करने की जरूरत है।
उपायुक्त ने सभी इनसिडेंट कमांडर से टोटल एक्टिव केस, होम आइसोलेशन की संख्या, कोविड केअर सेन्टर (सीसीसी) में एडमिट मरीजों की संख्या, कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित करने, बैरिकेडिंग आदि की विस्तार से जानकारी ली।
उन्होंने अंचल अधिकारी अरगोड़ा, कांके और बड़गाई को पूरी मुस्तैदी से कोविड नियमों के अनुसार पॉजिटिव मरीजों के घर की बैरिकेडिंग और पोस्टर लगाने इत्यादि का काम करने को कहा।
साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में इनसिडेंट कमांडर के कार्यों की समीक्षा की।
छवि रंजन ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जब भी इनसिडेंट कमांडर किसी भी कोविड पॉजिटिव मरीज को होम आइसोलेशन के लिए अनुमति देते हैं तो यह हमेशा ध्यान रखेंगे कि कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से अनुपालन हो।
होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज से अंडरटेकिंग लेना आवश्यक है।
साथ ही सभी मेडिकल टीम को कम से कम एक सप्ताह में दो बार होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड मरीज के घर पर जाकर मेडिकल जांच करनी है।