रांची: लापुंग थाना क्षेत्र के पोला गांव में एक नाबालिग पोता ने अपने दादा सावना उरांव (60) की हथौड़ी से मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। मामले में नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।
नाबालिग पोता को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
लापुंग थाना प्रभारी त्रिपुरारी ने बताया कि बुधवार की देर रात सावना उरांव शराब पीकर आरोपित की मां के साथ मारपीट कर रहा था।
उसके द्वारा मना करने पर भी वह नहीं माना था, जिससे गुस्से में आकर उसने हथोड़ा से दादा पर वार कर दिया इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।