कोडरमा: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को सदर अस्पताल समेत विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हुए जांच में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
सदर अस्पताल में हुए ट्रू नेट से जांच में 12 जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा में हुए जांच में आठ लोग संक्रमित पाए गए हैं।
इनमे बहेरवाटांड़ से 16 वर्षीय नाबालिक युवती, कोडरमा से 12 वर्षीय बालक, चंदवारा से 22 वर्षीय युवक, डोमचांच से 15 वर्षीय बच्ची, लखिबागी कोडरमा से 16 वर्षीय नाबालिग युवक, पत्थलडीहा से 36 वर्षीय पुरुष, सदर अस्पताल से 52 वर्षीय महिला, नलवा डोमचांच से 24 वर्षीय महिला, झुमरीतिलैया वार्ड 26 से 49 वर्षीय पुरुष संक्रमित मिले हैं।
कोडरमा से 58 वर्षीय महिला, छोटकीबागी से 25 वर्षीय महिला, झुमरीतिलैया अड्डी बंगला से 64 वर्षीय बुजुर्ग, झुमरीतिलैया गुरुद्वारा रोड से 50 वर्षीय महिला, 15 वर्षीय व 4 वर्षीय बच्ची, 49 वर्षीय पुरुष, 45 वर्षीय महिला, भदानी रोड झुमरीतिलैया से 37 वर्षीय पुरुष, रामलखन कालेज से 17 वर्षीय युवक व 30 वर्षीय महिला कोरोना से संक्रमित मिले हैं।
जिले में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 79 हो गयी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए झुमरीतिलैया में भदानी रोड और गुरुद्वारा रोड को सील कर दिया गया है।